हेडलाइनपॉलिटिकल

भाजपा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान आज ! पार्टी करेगी शाम छह बजे प्रेस कांफ्रेंस, उम्मीदवारों की हो सकती है घोषणा

भाजपा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान आज  रायपुर 2 मार्च 2024। BJP candidate announced: भाजपा आज अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी। दो दिन पहले ही पार्टी ने नामों पर रजामंदी बना ली थी। आज प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।भारतीय जनता पार्टी आज शाम 6 बजे अपने दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस पीसी में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर सकती है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम होने की उम्मीद है। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी सूची में शामिल होने की अटकलें हैं। समझा जाता है कि पहली सूची में उत्तर प्रदेश की वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, आजमगढ़ और गोरखपुर सहित कई प्रमुख सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। बता दें कि उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए 29 फरवरी को दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।

आपको बता दें कि यह मीटिंग रात 8 बजे शुरू होकर सुबह करीब 4 बजे तक चली थी, जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गत भारतीय नेता शामिल हुए थे. बैठक में लगभग 17 राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई थी और 155 से अधिक सीटों को लेकर फैसले किए गए, जिसका ब्योरा भाजपा की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होने की उम्मीद है।

 

Back to top button