Businessकृषि

Blue Berry Farming: कम लागत में बम्फर मुनाफा देगी बेरी की खेती,जाने तरीका

कम लागत में बम्फर मुनाफा देगी बेरी की खेती

Blue Berry Farming: कम लागत में बम्फर मुनाफा देगी बेरी की खेती,जाने तरीका,आज हम आपको ऐसी खेती के बारे में बताने वाले है जिसकी खेती कर कम समय में लाखो का मालिक बना देंगी,तो बने रहिये अंत तक-

Blue Berry Farming: कम लागत में बम्फर मुनाफा देगी बेरी की खेती,जाने तरीका

Read Also:Petrol-Diesel Price: आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भयंकर बढ़े पेट्रोल के भाव,जाने

Blue Berry Farming के लिए जलवायु

ब्लू बेरी की खेती को आप विभिन्न प्रकार की जलवायु में उगाई जा सकती है लेकिन गर्म जलवायु में इसके पौधे अच्छे से ग्रोथ करते है जब आप ब्लूबेरी की खेती करने के लिए तैयार होते है, तो आप अपने क्षेत्र की जलवायु की परिस्थिति की जांच जरूर करवा लेना चाहिए।

Blue Berry Farming के लिए उपजाऊ मिट्टिया 

ब्लू बेरी खेती के लिए अधिक अम्लीय, वातित, नम,उपजाऊ और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सबसे सही मानी जाती है इसके आलावा उचित 4.0 से 5.5 पीएच रेंज वाली होनी चाहिए यदि मिट्टी में पीएच मान अधिक है,तो उसमे कुछ मात्रा में सल्फर डालकर मिट्टी के पीएच मान को कम कर सकते है

Blue Berry Farming: कम लागत में बम्फर मुनाफा देगी बेरी की खेती,जाने तरीका

Blue Berry Farming के लिए कैसे करे भूमि तैयार

ब्लू बेरी की खेती करने से पहले भूमि को तैयार करना होता है,इसके लिए खेत की समतल भूमि की जुताई उस समय कर करते है,जब तक मिट्टी अच्छी बुवाई के लिए न तैयार हो जाए क्योकि खेत को खरपतवार मुक्त भी बनाना होता है, तथा लाइन को 3 मीटर वाले गलियारे में पौधों को 80 CM की दूरी पर लगाना चाहिए।

Blue Berry Farming: कम लागत में बम्फर मुनाफा देगी बेरी की खेती,जाने तरीका

Blue Berry Farming के लिए इस प्रकार करे सिंचाई

खेत में इसके पौधों की रोपाई करने के बाद तुरंत ही पौधों की सिंचाई करना होता है और इसके पौधों को सप्ताह में एक बार पानी जरूर देना चाहिए बारिश का पानी अन्य पानी से काफी बेहतर होता है,क्योकि इस तरह का पानी ज्यादा क्षारीय होता है अधिक समय तक बारिश न होने और शुष्क मौसम की स्थिति में भूमि में नमी की मात्रा के आधार पर बार-बार सिंचाई करने की जरूरत होती है

Blue Berry Farming: कम लागत में बम्फर मुनाफा देगी बेरी की खेती,जाने तरीका

Blue Berry Farming में किस महीने में होगी

हमारे देश में अप्रैल और मई महीने के दौरान इसके पौधों की रोपाई की जाती है। 10 महीने बाद उसके पौधों पर फल आने शुरू हो जाते हैं। इसका मतलब ये है कि आप फरवरी-मार्च से फल तोड़ सकते हैं,जो जून महीने तक जारी रहता है,अगर आप एक एकड़ में ब्लूबेरी के 3000 पौधे लगा सकते हैं.एक पौधे से 2 किलो तक ब्लूबेरी का फल तोड़ा जा सकता है. जबकि आप मार्केट में ब्लूबेरी को 1000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेच सकते हैं. इस तरह एक साल में 6000 किलो ब्लूबेरी बेचकर आप 60 लाख रुपये तक की तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

Back to top button