हेडलाइन

ब्रेकिंग: नाराज CM ने 8 दिन में रिपोर्ट की तलब…. बोले – “ना अफसरों को पता है और ना जनप्रतिनिधियों को, मतलब जमीनी स्तर पर आपका संपर्क नहीं है”

अंबागढ़ 17 नवंबर 2022। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने तीखी नाराजगी जताई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मिली शिकायत पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल भेंट-मुलाकात में मैंने देखा कि तेंदूपत्ता के मामले में जनप्रतिनिधियों को भी मालूम नहीं था। अधिकारियों को भी नहीं। ये बहुत अप्रिय बात है। इसका मतलब यह है कि जमीनी स्तर पर आपका संपर्क नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष सीसीएफ ने अपनी बात रखी।चारों मामले के बारे में बताया।
एक मामले में बताया कि पेमेंट आ चुका था लेकिन पत्नी को मालूम नहीं था।

एक मामले में प्रबंधक ने बताया कि सूची बनाते समय दूसरे की राशि चढ़ गई थी। लिखित प्रतिवेदन लिया गया है।
एक मामले में बताया कि भुगतान हो चुका है। हमने पासबुक से डिटेल निकाला है।

कोरचटोला में एक मामले में पेमेंट कम क्यों हुआ, इसका रिकॉर्ड देख रहे हैं। प्रबंधक ने हमें सही फीडबैक नही दी। उन्हें निलंबित किया गया है।

जहां कहीं भी अंतर पाया गया जांच में, प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 दिन में रिपोर्ट दें।

Back to top button