बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

ब्रेकिंग: एकलव्य स्कूल में प्रवेश परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी, आयुक्त ने रद्द किया रिजल्ट

रायपुर 6 जून 2023। आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से संचालित होने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। पिछले दिनों प्रवेश परीक्षा के आधार पर परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था, लेकिन परिणाम में त्रुटि की वजह से फिलहाल प्रवेश सूचना को निरस्त कर दिया गया है।आदिम जाति कल्याण विभाग की आयुक्त सह सचिव शम्मी आबिदी ने आदेश जारी कर कहा है कि 2023-24 में छ्त्तीसगढ़ में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूलो में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए जारी चयन सूची में तकनीकी कारणों से गड़बड़ी हो गयी है। इसलिए जारी सूचना और चयन सूची को निरस्त किया गया है।

आपको बता दें कि आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से प्रत्येक साल छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाती है। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को आवंटित एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए 14 जून से 16 जून तक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा गया था। निर्देश में ये भी कहा गया था कि अगर अभ्यर्थी निर्धारित तिथी तक दस्तावेज के साथ उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें शाला में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिया जायेगा। लेकिन पूर्व में जारी इन आदेशों को निरस्त कर दिया गया है।

Back to top button