हेडलाइन

ब्रेकिंग : स्कूल सफाई कर्मचारियों के तेवर से शिक्षा विभाग भी सकते में…. मांगों पर विचार के लिए बनी कमेटी ने बुलायी बैठक… शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र….आज रायपुर की सड़कों पर …

रायपुर 5 जुलाई 2022। आज राजधानी में स्कूल सफाई कर्मचारियों के जोरदार प्रदर्शन ने सभी को सकते में डाल दिया। जिस तरह से सफाई कर्मचारी आक्रोशित थे, उसने कुछ देर के लिए पुलिस के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी थी। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने बैरिकेट तोड़ा, और फिर माना-रायपुर हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। घंटों तक रायपुर की सड़कों पर सफाई कर्मचारियों का तांडव रहा, जिसके बाद अब विभाग में भी हडकंप मचा हुआ है।

सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की कमेटी अचानक सक्रिय हुई और आनन-फानन में कमेटी की बैठक बुलायी गयी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर और राजेंद्र कुमार साहू को पत्र जारी कर मांगों पर विचार के लिए बुलाया है। ये बैठक 29 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे से होगी। संघ के पांच प्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया गया है।

Back to top button