स्पोर्ट्स

रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत की शतक….विदेशी धरती पर भारतीय बल्लेबाजों की सेंचुरी

नई दिल्ली 2 जुलाई 2022 एजबेस्टन टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक ठोक दिया है. बता दें कि विदेशी धरती पर जडेजा का यह पहला शतक है. इससे पहले अपने दोनों शतक जडेजा ने भारत में ही जमाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ भी जडेजा का यह पहला शतक है. इससे पहले सर रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया था.

बता दें कि पहले दिन के खेल खत्म होने के समय तक जडेजा 83 रन पर नाबाद था. ऐसे में टेस्ट मैच के दूसरे दिन जडेजा ने अपनी पारी में 17 रन जोड़कर अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाकर भारतीय टीम के स्कोर को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की नींव रखी.


इससे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जडेजा ने पंत के साथ छठे विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की थी जो इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किया गया सबसे ज्यादा रनों के पार्टनरशिप का रिकॉर्ड था. एक समय भारत के 5 विकेट 98 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद जडेजा और पंत ने मिलकर छठे विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला था.

Back to top button