स्पोर्ट्सहेडलाइन

रोहित-कोहली सब फ्लॉप, सूर्यकुमार ने बचायी लाज : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा 134 रनों का लक्ष्य…

पर्थ 30 अक्टूबर 2022। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी की पोल खुल गयी। वो तो शुक्र हो सूर्यकुमार यादव का जिसकने 68 रन की पारी खेलकर भारत की लाज बचा ली। वरना भारतीय टीम 60-70 पर ही सिमट जाती। टी-20 मैच में भारत ने 9 विकेट पर 133 रन बनाये। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया, जो बिल्कुल ही गलत साबित हुआ. साउथ अफ्रीका की आग उगलती बॉलिंग के आगे टीम इंडिया पूरी तरह फेल हुई और 50 के स्कोर से पहले ही आधी टीम आउट हो गई. 

पर्थ के वाका मैदान में भारतीय टीम के पतन की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के विकेट से हुई, जो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. और उसके बाद तो मानो टीम इंडिया के विकेट गिरने की लाइन लग गई. देखते ही देखते भारत का स्कोर 49 पर पांच विकेट हो गया. अंत में भारत ने इस मैच में सिर्फ 133 का स्कोर बनाया और अपने 9 विकेट गंवा दिए।टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही बड़ा स्कोर बना पाए, उन्होंने 68 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से सूर्या के बाद सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए, जिनका स्कोर 15 रन था. 

  • पहला विकेट- रोहित शर्मा (15 रन) 23-1, 4.2 ओवर
  • दूसरा विकेट- केएल राहुल (9 रन) 26-2, 4.6 ओवर
  • तीसरा विकेट- विराट कोहली (12 रन) 41-3, 6.5 ओवर
  • चौथा विकेट- दीपक हुड्डा (0 रन) 42-4, 7.3 ओवर
  • पांचवां विकेट- हार्दिक पंड्या (2 रन) 49-5, 8.3 ओवर
  • छठा विकेट- दिनेश कार्तिक 101-6, 15.1 ओवर
  • सातवां विकेट- रविचंद्रन अश्विन 124-7, 18.1 ओवर
  • आठवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 127-8, 18.5 ओवर
  • नौवां विकेट- मोहम्मद शमी 130-9, 19.4 ओवर

Back to top button