हेडलाइन

आरक्षण को लेकर CM भूपेश से मिला सर्व आदिवासी समाज…मुख्यमंत्री बोले- ‘चिंता की जरूरत नहीं, आदिवासियों के हक के लिए सरकार प्रयास करती रहेगी’

सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर 25 सितंबर 2022। आरक्षण को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। 58 प्रतिशत आरक्षण को लेकर लामबंदी शुरू हो गयी है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारियों से आरक्षण के संबंध में चर्चा करते हुए भरोसा दिलाया कि आदिवासियों का हक हर हाल में उन्हें मिलेगा। उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आदिवासियों के हक को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयास करते रहेगी।

मुलाकात के दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।आपको बता दें कि 58% आरक्षण रद्द होने के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने की जानकारी भी सर्व आदिवासी समाज की तरफ से की जा रही है।

Back to top button