हेडलाइन

CG ब्रेकिंग- बिजली होगी महंगी… विद्युत शुल्क संशोधन विधेयक पारित… जानिये कितनी होगी वृद्धि

रायपुर 25 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ विद्युत शुल्क संशोधन विधेयक पारित हो गया। इस विधेयक के पारित होने पर छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी हो जायेगी। घरेलू उपभोक्ताओं पर ऊर्जा प्रभारो  में वृद्धि हो गयी है। ऊर्जा प्रभार अब 8 प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत हो गया है। वहीं 3% की बढ़ोत्तरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए की गयी है।

वहीं गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 12% प्रतिशत से बढ़ाकर 17% किया गया है। सीमेंट उद्योग केलिए ऊर्जा भार को 15% से बढ़ाकर 21% किया गया है। वहीं 25 हॉर्सपावर तक के एलटी उद्योगों के लिए 3% से बढ़ाकर 4% किया गया है।

नये विधेयक के बाद मिनी स्टील प्लांट और फेरो एलॉयज इकाईयों के लिए ऊर्जा प्रभार 6% से बढ़ाकर 8% प्रतिशत किया गया, वहीं आटा चक्की, आईल, थ्रेसर, एक्सपेलर के लिए 3% से बढ़ाकर 4% किया गया। कोयला और ईंधन की दरों में वृद्धि के चलते ऊर्जा प्रभार में बढोत्तरी की जा रही है।

Back to top button