टॉप स्टोरीज़

CG कोरोना : कोर्ट में अभी सिर्फ जरूरी सुनवाई और महत्वपूर्ण केस पर ही होगी बहस…..कोरोना की वजह से लिया गया फैसला … सुनवाई की तारीखें टाली गयी

मुंगेली 11 जनवरी 2022। कोरोना के बिगड़े हालात ने एक बार फिर लॉकडाउन की कगार पर देश को पहुंचा दिया है। छत्तीसगढ़ में भी स्थिति बेहद ही खराब है। एक ही दिन में 5000 से ज्यादा आये कोरोना के मामले ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। रायपुर की स्थिति तो बेहद ही चिंताजनक है, जहां मौत और मरीज दोनों की रफ्तार बेहद ही तेज है। बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा की स्थिति भी बेहद खराब है।

कोरोना के बिगड़े हालात के बीच कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है, वहीं स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद कर दिये गये हैं। इधर कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच मुंगेली कोर्ट में भी पेशी की तारीख टाल दी गयी है। भीड़भाड़ से बचने और संक्रमण पर काबू पाने के नजरिये से अब सिर्फ आवश्यक पेशी, जमानत और सुपूर्दगी पर ही सुनवाई होगी।

कोरोना की वजह से जनवरी में जिन मामलों की पेशी और सुनवाई होनी थी, अब उन्हें मार्च की तारीख दी गयी है।

Back to top button