बिग ब्रेकिंग

CG DA बढ़ा : पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश हुआ जारी… राज्य के पेंशनर्स के बाद इनका भी DA बढ़कर हुआ…देखिये आदेश

रायपुर 23 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ में कर्मचारी और पेंशनर्स दीपावली में महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी का इंतजार रहे हैं। अगस्त महीने में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा तो जरूर है, लेकिन अभी वो केंद्र सरकार से 6 प्रतिशत कम है। उसी तरह पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत 14 सितंबर को राज्य सरकार ने बढ़ाया है, लेकिन वो केंद्र सरकार से पीछे हैं। उम्मीद है कि दीपावली या राज्योत्सव में राज्य सरकार महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का तोहफा दे सकती है।

इन सब के बीच इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ गया है। 7वें वेतनमान के तहत आने वाले विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को अब 1 अगस्त से 2022 से 6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 28 प्रतिशत और छठे वेतनमान में आने वाले पेंशनर्स को 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 189 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इस बढ़ोत्तरी के बाद राज्य के पेंशनर्स और विश्वविद्यालय के पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बराबर हो गया है।

Back to top button