बिग ब्रेकिंग

CG-DPI का DEO को पत्र : शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर चार बिंदुओं पर जानकारी की तलब…. पढ़िये आदेश राज्य सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी से किन बिंदुओं पर जानकारी मांगी

रायपुर 12 अक्टूबर 2021। सबकुछ ठीक रहा तो शिक्षाकर्मियों की मांगों पर जल्द मुहर लग सकती है। डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर शिक्षाकर्मियों के आंकड़े तलब किये हैं। माना जा रहा है कि पिछले दिनों अनुकंपा नियुक्ति को लेकर हड़ताल पर बैठे शिक्षाकर्मी पीड़ित परिवारों की मांगों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार बढ़ रही है। डीपीआई को भेजे पत्र में DEO को कहा गया है कि वो जानकारी विभाग को तत्काल मुहैया कराये।

DEO को भेजे पत्र में डीपीआई ने चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। डीपीआई ने सभी जिलों के शिक्षाकर्मियों के स्वीकृत पद के साथ भरे हुए और खाली पदों की जानकारी मांगी है।

वहीं राज्य सरकार ने ये भी पूछा है कि प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिए कितने शिक्षाकर्मी परिवार के परिजन पात्र हैं।

कितने शिक्षाकर्मियों का संविलियन होना बाकी है

जिलेवार अनुकंपा नियुक्ति के लिए शिक्षाकर्मियों के कितने पद स्वीकृत हैं और भरे और रिक्त पदों की जानकारी मांगी गयी है।

पत्र में ये भी कहा गया है कि ये जानकारी मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी कमेटी को दी जायेगी, ताकि अनुकंपा नियुक्ति के संदर्भ में कमेटी को विस्तृत जानकारी मिल सके।

Back to top button