क्राइम

CG – भाजपा नेता और पत्नी सहित रिश्तेदार के खिलाफ FIR दर्ज, किसान से जमीन लेने के बाद 16 साल से पैसों के लिए घुमाने का है संगीन आरोप, अब पुलिस ने…..

 

कोरबा 1 दिसंबर 2021- कोरबा में भाजपा नेता और उनकी पत्नी सहित एक रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। भाजपा नेता पर आरोप है कि उसने किसान से जमीन तो खरीद ली, लेकिन करीब 7 लाख 20 हजार रूपयें आज 16 साल बाद भी नही दिया जा रहा है। पूरा मामला कोतवाली थाना के मानिकपुर पुलिस चौकी का है। यहां भाजपा नेता और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, उनकी पत्नी कल्पना पांडे और रिश्तेदार आशिष शुक्ला के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट की माने तो दादरखुर्द गांव में रहने वाले प्रभातीलाल पटेल ने भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभातीलाल पटेल का आरोप है कि वर्ष 2005 में उसने अपनी एक एकड़ जमीन देवेंद्र पांडे को 16 लाख रूपयें में बेचने का साैंदा किया था। बयाना के तौर पर देवेंद्र पांडे ने उसे 4 लाख रूपये एडवांस दिया था, फिर जमीन रजिस्ट्री के वक्त देवेंद्र पांडे ने 4 लाख 80 हजार रूपये देकर पूरी जमीन का रजिस्ट्री अपने रिश्तेदार आशीष शुक्ला के नाम पर करा ली गयी। शेष बची हुई राशि 7 लाख 20 हजार रूपयें की मांग करने पर देवेंद्र पांडे ने अपनी पत्नी कल्पना पांडे के खाते का चेक उसे दिया गया, लेकिन खाते में पैसा नही होने के कारण वह चेक बाउंस हो गया। इसके बाद से किसान लगातार भाजपा नेता देवेंद्र पांडे का चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसे पैसा नही मिल सका। जिससे परेशान होकर 16 साल बाद प्रभातीलाल पटेल ने मानिकपुर पुलिस चौकी में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने भाजपा नेता देवेंद्र पांडे सहित उनकी पत्नी और रिश्तेदार आशिष शुक्ला के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि ननकीराम कंवर से सृष्टि मेडिकल इंस्टीटयूट को लेकर चल रहे विवाद के बाद भाजपा नेता देवेंद्र पाडे की मुसीबते लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और उनके पुत्र ने देवेंद्र पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, तो वही दूसरी तरफ अब आम लोग अपने पुराने प्रकरणों की शिकायत लेकर थाने में पहुंचने लगे है। पुलिस की कार्रवाई पर गौर करे तो पुलिस ने देवेंद्र पांडे के खिलाफ पिछले कुछ महीनों में 3 एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिसमें मानिकपुर पुलिस चौकी में हुए एफआईआर में भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के साथ अब उनकी पत्नी और रिश्तेदार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है।

Back to top button