मनोरंजन

gadar2 :वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर 655 करोड़ रुपये की कमाई की है और बाहुबली 2

गदर 2’4 सितम्बर 2023| सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ऐसा बवंडर लेकर आई है जिसे रोक पाना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल हो रहा है. इस फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं और 24वें दिन का कलेक्शन शानदार है. इस फिल्म ने 24वें दिन कलेक्शन का आंकड़ा छूते ही शाहरुख खान की ‘पठान’ और प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है और अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड बनाया. इस कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि ‘गदर 2’ की रफ्तार पर ब्रेक लगाना आने वाली किसी भी फिल्म के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है. 

24वें दिन ‘गदर 2’ का कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘गदर 2’ का 24वें दिन का कलेक्शन 8.50 करोड़ है. यानी कि ये फिल्म 24वें दिन यानी कि चौथे रविवार को 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर कुल 501.87 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 24वें दिन 655 करोड़ का आंकड़ा पार किया. 

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे रविवार को 8.50 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ फिल्म की 24 दिनों की कुल कमाई अब 501.87 करोड़ रुपये  हो गई है.

 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बनी गदर 2
बता दें कि इसी के साथ 500 करोड़ के नेट क्लब (हिंदी में) में एंट्री करने वाली ‘गदर 2’ तीसरी फिल्म बन गई है. यह एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ (2017) और शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद अब गदर 2 भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. दिलचस्प बात ये है कि तीनों फिल्मों में से ‘गदर 2’ सबसे तेजी से ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली फिल्म है. इससे पहले, ‘पठान’ 28 दिनों में 500 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली सबसे तेज़ फिल्म थी, जबकि ‘बाहुबली 2’ ने 34 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

Back to top button