हेडलाइन

CG- व्याख्याता परीक्षा : सिर्फ 40% ही पहुंचे व्याख्याता परीक्षा देने, प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा में उपस्थिति सिर्फ 28%

रायपुर 12 जून 2023। छत्तीसगढ़ में व्याख्याता भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी का रूझान काफी कम रहा। कामर्स व्याख्याता और गणित व्याख्याता परीक्षा परिवार को हुई थी, उस परीक्षा में भी उपस्थिति महज 50 से 55 फीसदी की रही थी। सोमवार को फिजिक्स लेक्चरर के पद पर भर्ती परीक्षा हुई, लेकिन उसमें उपस्थिति और भी कम रही। इस परीक्षा में सिर्फ 40.46 फीसदी ही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

व्यापम की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक फिजिक्स लेक्चरर के लिए कुल 35 परीक्षा केंद्रों में 7304 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन सिर्फ 4349 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।

व्यापम की 11 जून रविवार को हुई भर्ती परीक्षा में 50 से 55 फीसदी अभ्यर्थियों की ही उपस्थिति रही। पहली पारी में लेक्चरर कार्मस की परीक्षा हुई, जिसमें सिर्फ 56.65 उपस्थिति रही, जबकि दूसरी पाली में गणित व्याख्याता की परीक्षा हुई, जिसमें 50.27 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। जबकि इससे पहले शनिवार को व्यापम के परीक्षा नियंत्रक से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक ई एवं टी संवर्ग की परीक्षा में कुल 01 लाख 22 हजार 542 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.79 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए कुल 01 लाख 46 हजार 176 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.76 प्रतिशत रहा था।

रविवार को लेक्चरर कामर्स के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 8959 थी, जिसमें से 5075 उपस्थित रहे, जबकि अनुपस्थिति 3884 रहा। वहीं मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में 12484 कुल अभ्यर्थियों में से 6276 उपस्थित रहे, जबकि 6208 अनुपस्थित रहे।

उसी तरह से प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा के ड्राइवर कम मैकेकिन और मैकेनिक मोटल व्हीकल में भी उपस्थिति काफी कम रही। पहली पाली में ड्राइवर कम मैकेनिक ट्रेड में सिर्फ 29.96 फीसदी और मैकेनिक मोटल व्हीकल परीक्षा 27.80 प्रतिशत ही उपस्थिति रही।

Back to top button