टॉप स्टोरीज़

CG NEWS: 12 दिन बाद मिला लापता परिवार,72 लाख बीमा की राशि पाने खुद ही रची थी साजिश….जांच के दौरान पुलिस 200 होटल,1000 CCTV फुटेज खंगाले…अपने ही फॉर्म हाउस से …

कांकेर 14 मार्च 2023 जिले के चारामा इलाके से बीते 1 मार्च की रात से गायब हुए सिकदार परिवार को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ़ निकाला। बताया जा रहा है की परिवार के सभी लोग अपने ही फार्म हाउस में मिला। वहीं बीमा की राशि पाने के लिये खुद परिवार ने यह साजिश रची थी। बता दे की बीते एक मार्च को समीरन सिकदार पत्नी जया सिकदार अपने दोनों बच्चे सहित कार में आग लगने के बाद गायब हो गये थे।कार में आग लगने के बाद ये अंदेशा लगाया जा रहा था की कार सवार सभी लोग आग के चपेट में आ गये हो। लेकिन फारेंसिक टीम ने इस बात से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पुलिस लगातार सिकदार परिवार की तलाश कर रही थी।

उसी दौरान धमतरी के एक होटल में परिवार के ठहरने की सबूत पुलिस को मिली थी। वहीं राजधानी के एक फोटो स्टूडियो में परिवार का अंतिम लोकेशन मिला था. बताया जा रहा है की परिवार की तलाश में पुलिस ने दो सौ होटल और एक हजार सीसीटीवी खंगाल चुकी थी, जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली।वही रहस्यमय तरीके से लापता हुए परिवार मामले में पुलिस ने आज खुलासा किया है।की बीमा की राशि पाने के लिये स्वयं परिवार ने साजिश रची थी।

जानकारी के मुताबिक लापता परिवार पटना, इलाहाबाद, गोहाटी घूमने के बाद अपने घर पहुँचे। समीरन बीमा की 72 लाख रुपए राशि प्राप्त करना चाहता था। और इसी के चलते लिए उन्होंने कार को पेड़ से टकराकर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। कार को आग लगाकर परिवार पैदल चारामा पहुँचे। और यहीं से बस बैठकर धमतरी के लिये निकले। और यहीं से परिवार के साथ फरार हुआ था,बताया जा रहा है की लापता सिकदार परिवार इलाहाबाद, पटना, गोहाटी में घूम रहा था और ऑनलाइन अखबारों को पढ़कर जानकारी लेता था। परिवार को लगा कि पुलिस उन्हें जीवित मान रही है,तो परिवार वापस पखांजूर अपने घर लौटा. और जानकारी मिलते ही पुलिस ने परिवार को पकड़ लिया

Back to top button