हेडलाइन

RAIN ALERT : छत्तीसगढ़ में आज भी होगी बारिश….मौसम विभाग ने इन इलाकों में गरज-चमक के साथ भीषण बारिश की दी चेतावनी…

22 सितंबर 2022 : मानसून अब ख़त्म होने की बेला में हैं। हालांकि जानें से पहले काफी जगह पर बरस भी रहा है। पिछले 24 घंटे से रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में रुक रुक कर जोरदार बारिश हो रही है। सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के कई हिस्सों में रूक-रूककर बारिश हो रही है। दक्षिण -पश्चिम मानसून की विदाई दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र से शुरू हो गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदाई की रेखा खाजूवाला, बीकानेर, जोधपुर, और नलिया है।

प्रदेश में आज दिनांक 22 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा भी होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।

Back to top button