क्राइम

CG- नौकरानी ने चुराई जज की कार : डांट पड़ी तो गुस्साई नौकरानी ने लिया बदला….पति संग मिलकर कार चोरी कर हो गयी चंपत

 

 

बिलासपुर 10 अक्टूबर 2021::  बिलासपुर में जिला न्यायालय परिसर से जज की कार किसी और ने नही बल्कि जज के घर काम करने वाली घरेलू सहायिका ने पति के साथ मिलकर चोरी की थी। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लापरवाही बरतने पर जज ने फटकार लगाई थी। जिससे नाराज होकर महिला ने इस घटना को अंजाम दिया। आपको बता दे कि 5 अक्टूबर को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से जज श्वेता श्रीवास्तव की कार सनसिखेज ढंग से चोरी हो गई थी। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि गोकुलधाम के पास एक कार लावारिस हालत में खड़ी है। इस पर पुलिस ने कार जब्त कर नंबर के आधार पर मालिक की तलाश शुरू कर दी। इसमें पता चला कि कार का नंबर फर्जी है। इस पर पुलिस ने चेचिस नंबर से मालिक के संबंध में पता लगाया। इसमें पता चला कि कार जज श्वेता श्रीवास्तव की है।

इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी का फुटेज लेकर कार को वहां छोड़ने वालों की तलाश शुरू कर दी। जांच में पता चला कि एक युवक गोकुलधाम के पास कार लेकर आया। इस दौरान कार के पीछे एक महिला स्कूटी में जा रही थी। युवक कार को छोड़कर महिला के साथ वापस लौट गया। सीसीटीवी से मिले सुराग के बाद पुलिस ने उसलापुर में रहने वाले कमल साहू व पूजा साहू को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की गई। जिसमें यह बात सामने आई कि दोनों पति— पत्नी है। पुलिस की माने तो पूजा साहू जज के घर काम करती थी। पिछले दिनों उससे कुछ गलती हो गई। जिस पर जज ने फटकार लगा दी। इस पर पति के साथ मिलकर कार चोरी करने की योजना बनाई। आरोपित पति-पत्नी पुलिस हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Back to top button