क्राइम

CG – आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया था शख्स, समय पर पुलिस पहुंच गई, ट्रेन को रोककर बचा ली युवक की जान….

.

कोरबा 7 नवंबर 2021- कोरबा पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक शख्स की जान बचाने में अहम भूमिका अदा की है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुरानी बस्ती में रहने वाला सोनू साहू नाम का युवक पारिवारिक विवाद से काफी परेशान था। आज दोपहर उसने आत्महत्या करने की ठान ली और नशे के हालत में रेल्वे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे पटरी पर गर्दन रखकर लेट गया था। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी, तो कोतवाली थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर रवाना किया। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर तत्काल मालगाड़ी के गार्ड और पायलट से संपर्क कर सिग्नल मिलने के बाद भी ट्रेन को रोकने की अपील की, इस दौरान पुलिस टीम ने रेल्वे ट्रेक पर लेटे शख्स को समझा बुझाकर बाहर निकाला गया।

 

 

पुलिस की पूछताछ में शख्स ने अपना नाम सोनू साहू बताया है, जो कि पुरानी बस्ती का रहने वाला है। उसने बताया कि पारिवारिक विवाद से दुःखी होकर उसने आत्महत्या करने के लिए मालगाड़ी के पहिए के नीचे सर रखकर लेट गया था। लेकिन ट्रेन के चलती उससे पहले ही पुलिस की तत्परता से उसकी जान बचा ली। इस पूरे घटनाक्रम की जानकाीर के बाद कोतवाली टीआई सनत सोनवानी ने पीड़ित शख्स के परिवार वालों को बुलाकर समझाईश दी गयी और फिर पीड़ित शख्स को परिवार के हवाले किया गया। गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस की इस तत्परता से आज एक शख्स की जहां जान बच गयी, वही क्षेत्र के लोग कोतवाली पुलिस की इस मानवीय पहल की हर जगह चर्चा कर रहे है।

Back to top button