बिग ब्रेकिंग

CM भूपेश ने पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र….पेट्रोल डीजल की किल्लत तत्काल दूर करने की मांग, पढ़िए पत्र

रायपुर 19 जून 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेट्रोल डीजल की किल्लत को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री ने पेट्रोल डीजल की किल्लत के मद्देनजर होने वाली परेशानी का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री ने पेट्रोल डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है।

अपने पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि पेट्रोल डीजल की सप्लाई नहीं होने से कई जिलों में अब पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के 750 आउटलेट है, जहां पेट्रोल डीजल की कमी महसूस की जा रही है। कई जिलों में तो 1 से 2 दिनों की पेट्रोल डीजल की स्टॉक की उपलब्धता ही रह गई है। ऐसे में अगर तत्काल लोगों को इंधन की उपलब्धता नहीं कराई गई तो खेती किसानी के दौर में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Back to top button