हेडलाइन

CORONA GOOD NEWS – 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 16 मार्च से लगेगी कोरोना वैक्सीन, 60 प्लस के बुजुर्गों को भी लगेगा बूस्टर डोज

 

नई दिल्ली 14 मार्च 2022 । कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि बुधवार 16 मार्च से 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी वर्ष जनवरी महीने में 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी दी जाएगी। अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को “कोर्बेवैक्स” वैक्सीन की डोज दी जायेगी।

2008 से 2010 के बीच जन्म हुआ तो लगेंगे टीके

ध्यान रहे कि देश में 3 जनवरी 2022 से पहली बार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ था। तब से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। इस टीकाकरण अभियान के बाद ही बड़े बच्चों के स्कूल खोलने में भी आसानी हुई। अब 12 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगाने से छोटे बच्चों को भी स्कूल भेजने में कोई हिचक नहीं रहेगी। जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2008 से 2009 या 2010 में हुआ है, उन्हें टीके लगाए जाएंगे। देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध यह कोरोना रोधी चौथा टीका होगा।

21 फरवरी को मिली थी मंजूरी

भारतीय औषधि महानियंत्रक ने 21 फरवरी को कुछ शर्तों के अधीन 12 से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए बायोलॉजिकल-ई के कोविड 19 रोधी टीके “कॉर्बेवैक्स” के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। डीजीसीआई ने सबसे पहले जाइकोव.डी टीके को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। भारतीय दवा नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविड टीके कोवोवैक्स के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। डीजीसीआई ने कोविड.19 से संबंधित विषय विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के आधार पर कोवोवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी।

Back to top button