जॉब/शिक्षा

फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम (BPT) में प्रवेश की लिए काउंसिलिंग आज…. अपोलो कॉलिज होगा आपके कैरियर के लिए बेहतर..ऐसे करे अप्लाई…

 

रायपुर 22 फरवरी 2022।छत्तीसगढ़ शासन के प्रवेश नियम क्रमांक एफ 21-02/2018/ नो / 55-4

दिनांक 25 मई 2018 के कंडिका क्रमांक 3 (अ) के अनुसार
बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी (BPT)पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार से न्यूनतम अहर्ताकारी अंक Minimum Cut Off Marks की आवश्यकता नही है,
अतः NEET में सम्मिलित सभी विद्यार्थी *फिजियोथेरेपी* पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अपना पंजीयन करा सकते है, इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई न्यूनतम अंक (Min Cut Off Marks) की बाध्यता नही है।

बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी चार वर्ष एवं छह माह का पाठ्यक्रम है।
छ.ग. में दो फिजियोथेरेपी महाविद्यालय है, एक शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर तथा दूसरा निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय *अपोलो कालेज* ऑफ फिजियोथेरेपी दुर्ग में है,शासन द्वारा फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में भर्ती के लिए पंजीयन आज से शुरू हो गई है।
फिजियोथेरेपी कॉउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 8770899607 पर सम्पर्क कर सकते है…..

Back to top button