जॉब/शिक्षा

फिजियोथेरेपिस्ट बनकर मेडिकल करियर में बना सकते हैं अपना बेहतरीन करियर….प्रदेश के सबसे बेहतरीन अपोलो कॉलेज आफ फिजियोथेरेपी दे रहा है आपको मौका…. पूरी जानकारी के लिए ….

रायपुर 30 जनवरी 2022। NEET में असफल होकर डाक्टर नहीं बन पाने अगर आपके मन में मलाल है…तो आप फिजियोथेरेपिस्ट बनकर डाक्टर बनने का सपना साकार कर सकते है। दुर्ग के अपोलो फिजियोथेरेपी कॉलेज में दाखिला लेकर अब डाक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट) बन सकते हैं। दुर्ग के अपोलो कॉलेज आफ फिजियोथेरेपी में आप फिजियोथेरेपी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। दाखिले की प्रक्रिया बेहद सामान्य हैं, अगर आप NEET की परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो बिना कट आफ मार्क्स की बाध्यता के आप फिजियोथेरेपी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन के प्रवेश नियम क्रमांक एफ 21-02/2018/ नो / 55-4
दिनांक 25 मई 2018 की कंडिका क्रमांक 3 (अ) के अनुसार बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी (BPT) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार से न्यूनतम अहर्ताकारी अंक Minimum Cut Off Marks की आवश्यकता नहीं है,
ऐसे में NEET में सम्मिलित सभी विद्यार्थी फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अपना पंजीयन करा सकते है, इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई न्यूनतम अंक की बाध्यता नही है।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 8770899607, 7999346257,7879810557,7000809561

दुर्ग का अपोलो फिजियोथेरेपी कालेज प्रदेश का सबसे आधुनिक स्टूडेंट इनवारमेंट देने वाला कालेज हैं। जहां ना सिर्फ छात्रों को सुंदर और व्यवस्थित वातावरण में दक्ष प्रोफेसरों की निगरानी में स्टडी करायी जाती है, बल्कि उनके प्रैक्टिकल, ट्रेनिंग और कैंपस सेलेक्शन का भी इंतजाम किया जाता है। बहुत कम वक्त में इस कालेज ने छात्रों को अपनी सबसे पसंदीदा कालेज में शुमार कर दिया है।

 

Back to top button