हेडलाइन

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा, कर्मचारियों के लिए तीन बड़ी घोषणा

रायपुर। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। यह महंगाई भत्ता 1 मार्च 2024 से लागू होगा। मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस घोषणा के बाद अब छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% मिलना शुरू हो जाएगा।

साथ ही साथ संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर भी आज बड़ी घोषणा की गई है, जिसके तहत राज्य के संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिए कमेटी का ऐलान किया गया है ।
वहीं कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा है कि सातवें वेतनमान के एरियर्स की एक किस्त भी राज्य सरकार जारी करेगी।

Back to top button