हेडलाइन

2 बच्चों की मौत : बदले मौसम ने ली दो मासूमों की जान, कहीं हुआ वज्रपात, तो कहीं बच्ची पर गिरा पेड़

कोण्डागांव। कोंडगांव में दो अलग-अलग हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गयी। एक हादसे में जहां 7 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी, वहीं दूसरे हादसे में 3 वर्षीय बच्ची की जान चली गयी। कोंडगांव में आज शाम अचानक बदले मौसम के दौरान वज्रपात में 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। घटना कोण्डागांव थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे भीरावण्ड के डोंगरीपारा की है। जानकारी के मुताबिक मक्का तोड़ रहे मां बेटे पर आकाशीय बिजली गिरी। घटना में अस्पताल पहुंचने से पहले 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। वहीं मां की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

3 वर्षीय बच्ची की मौत

वहीं माकड़ी के बेलगांव किकाड़ीबेड़ा जंगल में हादसा हो गया। साल बीज जमा करने गये परिवार के साथ गयी 3 वर्षीय मासूम बच्ची के ऊपर पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से 3 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।  घटना के संबंध में मकड़ी थाना प्रभारी सोहन सिंह सोढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि, बेलगांव किकाड़ीबेड़ा निवासी तुलाराम मंडावी अपनी पत्नी सियाबती और 3 वर्षीय बेटी चांदनी के साथ घर के ही पास स्थित जंगल में साल बीज संग्रहन करने गए थे। अचानक तेज हवा चलने से चांदनी के ऊपर साल का बड़ा वृक्ष आकर गिर गया। इससे चांदनी पेड़ के नीचे दब गई और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई।  किसी तरह से तुलाराम ने चांदनी को पेड़ के नीचे से निकालकर माकड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Back to top button