हेडलाइन

गुजरात में चुनावी शंखनाद- तारीखों का हुआ ऐलान, कब वोटिंग-कब नतीजे, जानें पूरी डिटेल…

गुजरात 03 नवंबर 2022: गुजरात में 182 सीटों दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी. मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी. गुजरात में वर्तमान में चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार  51 हजार 782 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.सीईसी राजीव कुमार ने कहा,”गुजरात में 142 सामान्य, 17 एससी और 23 एसटी निर्वाचन क्षेत्र हैं। गुजरात में 4.9 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।”

निर्वाचन आयोग ने कहा कि कुल 4.91 करोड़ वोटर, 4.6 लाख पहली बार वोट डालेंगे, राज्य में कुल 51782 पोलिंग स्टेशन, 142 मॉडल मतदान केंद्र का इंतजाम हुआ है।चुनाव आयोग के अनुसार 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। इस बार 4.6 लाख लोग पहली बार के वोटर होंगे।गुजरात की मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 4,90,89,765 मतदाता पंजीकृत हैं। कुल मतदाताओं में 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। कुल 11,62,528 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। जबकि इसमें 1417 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ”मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन लाख 24 हजार 422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. राज्य में कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.”

गुजरात में हैं कितने मतदाता

गुजरात में वर्तमान में चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं. हर बूथ पर औसतन 948 मतदाता है. इनमें 10 हजार 460 मतदाता 100 साल से अधिक की आयु के है. वहीं नौ लाख 87 हजार मतदाताओं की आयु 80 साल से अधिक है. वहीं इनमें चार लाख 61 हजार से अधिक युवा मतदाता हैं. केवल महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. वहीं गिर के जंगल के केवल एक मतदाता के लिए पोलिंग बूथ बनाया जाएगा तो वाग्रा में एक पोलिंग बूथ शिपिंग कंटेनर में बनाया गया है. राज्य में चार लाख चार हजार 802 दिव्यांग मतदाता हैं. दिव्यांगों के लिए 183 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन। 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी। इस बार शिपिंग कंटेनर भी पोल बूथ के रूप में होंगे यूज।

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर कोई शिकायत करना चाहता है। किसी उम्मीदवार या पार्टी द्वारा उसे प्रभावित किया जाता है, तो वह सीधे तौर पर मोबाइल फोन से चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है। शिकायत के 60 मिनट में टीम गठन करके 100 मिनट में शिकायत का समाधान किया जाएगा। 

 गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. 2017 में यहां दो चरणों में मतदान हुआ था। तब बीजेपी ने इनमें से 99 पर जीत हासिल की थी। तब कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए 77 सीटें जीती थीं। अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं। बीजेपी को इस चुनाव में 50% और कांग्रेस को 42% वोट हासिल किया था।

Back to top button