शिक्षक/कर्मचारी

फेडरेशन ने पदोन्नति की मांग की बुलंद… मनीष मिश्रा और हुलेश चंद्राकर बोले- विषय विकल्प के रिक्त पदों की हो गणना और फिर करें पदोन्नति पात्र शिक्षक हो रहे अपात्र

रायपुर 11 फरवरी 2022। फेडरेशन ने प्रमोशन की आवाज बुलंद की है। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा और प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर ने बयान जारी कर कहा है कि पदोन्नति का हक सहायक शिक्षकों को मिलना ही चाहिये। उन्होंने कहा कि जो सहायक शिक्षक 12-15 वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें हर कीमत पर पदोन्नति का लाभ मिलना चाहिये। मनीष मिश्रा और हुलेश चंद्राकर ने 2013-14 में विषय विकल्प पर भरे गए पदों को रिक्त मानते हुए 100% पदोन्नति का लाभ राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से देने की मांग की है।

मनीष मिश्रा और हुलेश चंद्राकर ने कहा कि वन-टाइम रिलेक्सशेसन के तहत सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिया जाए। जब तत्कालीन शिक्षा व्यवस्था में विशेषज्ञ शिक्षकों के न होने व वर्ग 3 में पदस्थ साथियों का 7 वर्ष पूर्ण न होने के कारण उस समय विषय विकल्प में कला के शिक्षकों के द्वारा अंग्रेजी,गणित,विज्ञान ,संस्कृत आदि विषयों के अध्यापन के लिए एक अस्थायी व्यवस्था बनाई गई थी, जबकि आज भी ऐसे पदों में विषय शिक्षकों के पद रिक्त है और आज सहायक शिक्षकों को 12-15 वर्षों से प्रमोशन की राह देखते निकल गया, जबकि अभी भी शासन के पास वक्त है जल्द विकल्प के पद को रिक्त मानते हुए पदोन्नति दी जाए।

शासन इस महत्वपूर्ण विषय मे संज्ञान ले…ताकि किसी भी पात्र सहाय शिक्षकों के साथ न्याय हो सके, शेष सहायक शिक्षकों को जल्द प्रमोशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वेतन विसंगति दूर करते हुए समानुपातिक वेतन प्रदान करे, मनीष मिश्रा ने आगे कहा कि हमने बजट में वेतन विसंगति को दूर करने के लिये वित्तीय व्यवस्था करने और लाभ देने की बात की है,इस पर भी बताया गया कि यह अतिमहत्वपूर्ण मामलों में शामिल है शासन के द्वारा रखा गया है घोषणा पत्र का 1-1 बिंदु इन 5 वर्षों में पूर्ण करते हुए विसंगति को भी दूर करने की बात सरकार की ओर से कही गई है…

Back to top button