टेक्नोलॉजी बिज़नेस

Gold Price Update: सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, 425 रुपया सस्ता हुआ सोना

Aaj Ka Sone Ka Bhav, 22 April 2023: आज अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का खास महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। जिसे देखते हुए आज सोने की बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद है। ऐसे हम आपको आपके शहर में सोना-चांदी के दाम के बारे में बता रहे हैं।

अक्षय तृतीया पर अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी के बीच एकबार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोना लुढ़कर 60000 प्रति प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी गिरकर और चांदी 75000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गई है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 425 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60191 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 695 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा 60616 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 646 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 74773 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 1644 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 75419 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 425 रुपया सस्ता होकर 60191 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 423 रुपया सस्ता होकर 59950 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 389 रुपया सस्ता होकर 55135 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 319 रुपया सस्ता होकर 45143 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 248 रुपया सस्ता होकर 35212 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

सोना-चांदी के दाम
शहर सोना (कीमत प्रति 10 ग्राम रुपये में) 22 कैरेट चांदी (कीमत प्रति किलो रुपये में)
दिल्ली 54,789 74,750
इंदौर 59,940 74,960
जयपुर 59,870 74,870
मेरठ 59,890 74,750
पटना 59,840 74,840
कोलकाता 59,800 74,780
हैदराबाद 59,970 75,000

Back to top button