बिग ब्रेकिंग

महाराष्ट्र में सरकार खतरे में ?… 25 MLA के साथ एकनाथ शिंदे ‘फरार’, सौमैया बोले- सरकार की उल्टी गिनती शुरू… पढ़िये बागी विधायकों के नाम

मुंबई 21 जून 2022। महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ गया है। शिवसेना-एनसीपी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खबर है कि शिवसेना के सीनियर लीडर व मंत्री एकनाथ शिंदे कई विधायकों को लेकर गुजरात पहुंच गये हैं। ये तब हुआ है, जब महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में की गयी क्रास वोटिंग हुई है। क्रास वोटिंग से बीजेपी को फायदा हुआ था। शिंदे विधायक के साथ सूरत के एक होटल में रूके हैं। एकनाथ शिंदे के साथ गुजरात पहुंचने वाले नेताओं में महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री, शिंदे के बेटे भी शामिल हैं. एक निर्दलीय विधायक का नाम भी आया है.

एकनाथ शिंदे के साथ कौन-कौन विधायक गुजरात गया?

  • प्रकाश सर्वे
  • महेश शिंदे
  • संजय शिंदे
  • संजय बंगारी
  • अब्दुल सत्तार (मंत्री)
  • ज्ञानेश्वर चौगुले
  • शंभूराज देसाई (मंत्री)
  • भारत गोगावाले
  • संजय राठौड
  • डॉ संजय रायमुलकरी

निर्दलीय विधायक

  • चंद्रकांत पाटिल

सांसद

  • डॉ श्रीकांत शिंदे (एकनाथ शिंदे के बेटे)
  •  

बता दें कि कल महाराष्ट्र MLC चुनाव के नतीजे आए थे. इसमें महाविकास अघाड़ी सरकार को झटका लगा था. विधान परिषद चुनाव में छह में से अघाड़ी के सिर्फ 5 उमीदवार चुन कर आए हैं, वही बीजेपी के पांचों उम्मीदवार जीत गए. महाराष्ट्र में विधान विधान परिषद चुनाव में 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार मैदान में थे. दसवें सीट पर कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के बीच संघर्ष देखने को मिला, जिसमें भाई जगताप को जीत मिली और चंद्रकांत हंडोरे हार गए.

Back to top button