टॉप स्टोरीज़

बाल सुखाते समय शॉर्ट सर्किट होने से ,हेयर ड्रायर में लगी आग…

बेंगलुरु22 दिसंबर 2023|कभी-कभी इंसान की छोटी सी गलती या लापरवाही बहुत बड़ी साबित हो जाती है जो अन्य लोगों भविष्य में सावधान रहने की सीख भी देती नजर आती है। इलेक्ट्रिक चीजों के साथ की गई मामूली लापरवाही कभी-कभी बड़े हादसे में बदल जाती है। दरअसल हाल ही में घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती की छोटी से गलती उस पर काफी भारी पड़ती दिखी है।

यह घटना बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस स्टेशन से सामने आई है। पुलिस के अनुसार, घटना तब हुई जब एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शांभवी दफ्तर जाने की जल्दी में थी और हेअर ड्रायर से अपने बाल सुखा रही थी। बाल सुखाते समय बिजली के शॉर्ट सर्किट से हेयर ड्रायर में आग लग गई। शांभवी ने तुरंत जलते हुए हेयर ड्रायर को बिस्तर पर फेंक दिया। घटना में बिस्तर और अन्य फर्नीचर जलकर खाक हो गया।

पीजी मालिक ने पुलिस में की शिकायत
पुलिस ने कहा कि पीजी मालिक ने शांभवी पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने आग लगने से फर्नीचर के नुकसान को लेकर शुक्रवार को सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Back to top button