ब्यूरोक्रेट्स

IAS कान्क्लेव : चीफ सिकरेट्री बोले- जनप्रतिनिधि को कभी गलत सलाह ना दें… भले वो लें या ना लें… पर कभी ग़लत….

रायपुर 15 अप्रैल 2022। तीन दिवसीय आईएएस कान्क्लेव का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। कार्यक्रम में चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ब्योरोक्रेट को संबोधित करते हुए कहा कि आईएएस अफसरों को जनप्रतिनिधियों को सही सलाह देनी चाहिये। जनप्रतिनिधि भले सलाह ले या ना लें, लेकिन कभी गलत सलाह नहीं देनी चाहिए, यही हमारा धर्म है।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कान्क्लेव में ब्लैक गोलबंद कोट पहनकर पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर इस दौरान IAS अफसरों की पेंटिग्स की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, इस प्रदर्शनी में अधिकारियों द्वारा बनायी गयीं पेंटिंग्स, कलाकृतियां एवं उनके द्वारा लिखी गईं पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ी भाषा जय जोहर और राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ। इस दौरान आईएएस रानू साहू ने छत्तीसगढ़ी में कार्यक्रम का संचालन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि …

Back to top button