हेल्थ / लाइफस्टाइल

बाल झड़ते ही जा रहे हैं तो बंद कर दें तुरंत शैंपू और अपनाए ये होममेड हेयर वॉश

नई दिल्ली 23 दिसंबर 2023 आज की बदलती लाइफस्टाइल के कारण बालों का झड़ना किसी संक्रमण की तरह आम बीमारी बन चुकी है. हर 10 में से 9 व्यक्ति हेयर फॉल से परेशान हैं. इसे रोकना भी बहुत जरूरी है. ऐसे में लोग हड़बड़ी में गड़बड़ी कर देते हैं और बाजार से बिना सोचे शैंपू लाकर लगाना शुरू कर देते हैं. इससे बालों को और भी नुक्सान पहुंच सकता है. इनमें बहुत सारे केमिकल मिले होते हैं. ऐसे में आप अपने घर पर आसानी से शैंपू बना सकते हैं. ये केमिकल फ्री भी है और 100% असरदार भी है.

सोपनट पाउडर – 100 ग्राम
आंवला पाउडर – 100 ग्राम
शिकाकाई पाउडर – 100 ग्राम
एलोवेरा जेल – ताजा 1 कप
गुड़हल पत्तों का पेस्ट – 20-25 पत्तों का
मुल्तानी मिट्टी पाउडर – 3 चम्मच
अलसी के बीज का पाउडर – 3 चम्मच
मेथी दाने का पाउडर – 2 चम्मच

सबसे पहले सोपनट, आंवला और शिकाकाई पाउडर को 4 से 5 घंटे के लिए पानी में डालकर छोड़ दें.

इसके बाद पानी को छानकर अलग करके हटा लें. फिर तीनों के पेस्ट को एक बड़े बर्तन में लें.

इस पेस्ट में पानी डालकर थोड़ा उबाल लें.

अब इसके उबलते समय ही गुड़हल के पत्तों का पेस्ट ऐड करें.

इसके बाद अलसी और मेथी पाउडर और एलोवेरा जेल को भी मिलाएं.

अब इस मिक्स को लगभग 8 से 10 मिनट के लिए अच्छी तरह पका लें.

जरूरत के हिसाब से इसमें मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालकर और 5 से 10 मिनट के लिए पकाएं.

पकने के बाद आंच को बंद करके बर्तन उसी पर ठंडा होने के लिए छोड़ दें. बाद में इसे किसी बोतल में खाली कर लें.

Back to top button