टॉप स्टोरीज़

अंतरिक्ष में भारत ने रचा इतिहास टेस्ट के, सभी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया

21 अक्टूबर 2023|कई बाधाओं और चुनौतियों को पार करते हुए इसरो ने आखिरकार सफलता पा ली है. उसने गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट को  लॉन्च कर दिया है. इसरो ने शनिवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सफलता पूर्वक लॉन्च कर दिया है. इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (Test Vehicle Abort Mission -1) और टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइंट (TV-D1) कहा गया है.  इसरो चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि टीवी-डीवी 1 (क्रू मॉड्यूल) मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण हो गया है. इसके लिए उन्होंने इसरो की पूरी टीम को बधाई दी है. 

लॉन्च हुई ‘गगनयान मिशन’ की पहली टेस्ट फ्लाइट ‘गगनयान मिशन’ की पहली टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश ध्वन स्पेस सेंटर से हो गई है। इसके लॉन्चिंग के लिए इसरो ने LVM3 रॉकेट का इस्तेमाल किया है। पहले इसकी समय साढ़े आठ बजे तय की गई लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से इसे 10 बजे कर दिया गया था। लेकिन अब इसे सफल तरीके से लॉन्च किया जा चुका है।

Back to top button