हेडलाइन

Grammy award में भारत का बजा डंका,इन बॉलीवुड सितारों ने जीता अवार्ड…PM मोदी का गान भी…

मुंबई 5 फरवरी 2024 संगीत की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2024) का आयोजन सोमवार, 5 फरवरी को लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में हुआ. इस समारोह में अलोन: शैडो (Alone: Shadow) और फील समेत कई गानों को नॉमिनेट किया गया. नॉमिनेशन लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का गाना भी शामिल है.

यह भी पढ़े:- किलर लुक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचाएगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन,देखे कीमत

‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ कैटगरी में हासिल किया अवॉर्ड 

वहीं जॉन मैकलॉघलिन, शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), जाकिर हुसैन (Zakir Hussain’s), वी.सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन के सहयोग सा बना बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘धिस मॉमेंट’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस एल्बम ने ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ कैटगरी में अवॉर्ड जीता. बता दें कि इस फ्यूजन बैंड ने बोकांते, सुजाना बाका, डेविडो और बर्ना बे जैसे कलाकारों को टक्कर दी.

30 जून, 2023 को रिलीज हुआ था ‘धिस मॉमेंट’ एलबम

म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमीज में शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन ने कमाल कर दिया है. दरअसल, भारतीय सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत चार भारतीय संगीतकारों को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. बता दें कि ‘धिस मॉमेंट’ एलबम में कुल 8 गाने हैं और ये एल्बम पिछले साल 30 जून को रिलीज हुआ था.

वहीं अवॉर्ड जीतने के बाद शंकर महादेवन ने कहा, ‘जॉन मैकलॉघलिन इस इनेंट में नहीं आ पाए, हमें आपकी याद आती है जॉन जी’. उन्होंने आगे कहा, ‘धन्यवाद… भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत, हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं… मैं ये पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा जिनके लिए मेरे संगीत का प्रत्येक स्वर समर्पित है.’

Grammy award में भारत का बजा डंका,इन बॉलीवुड सितारों ने जीता अवार्ड…PM मोदी का गान भी…

ग्रैमी अवॉर्ड विजेताओं की यहां देखें पूरी लिस्ट…

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- माइली साइरस (फ्लावर)

बेस्ट एल्बम- एसजेडए (एसओएस)

बेस्ट परफॉर्मेंस- कोको जोन्स (आईसीयू)

रैप एल्बम- माइकल (किलर माइक)

सर्वश्रेष्ठ अफ्रीकी संगीत प्रदर्शन- टायला (वाटर)

पॉप डुओ / ग्रुप परफॉर्मेंस एसजेडए और फोबे ब्रिजर्स (घोस्ट इन द मशीन)

जिक वीडियो- द बीटल्स, जोनाथन क्लाइड और एम कूपर (आई एम ओनली स्लीपिंग)

ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस- जाकिर हुसैन, बेला फेक, एडगर मेयर (पश्तो)

अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम- बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)

ग्लोबल म्यूजिक एल्बम- शंकर महादेवन (शक्ति- दिस मोमेंट)

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन-क्लासिकल- जैक एंटोनॉफ

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, क्लासिकल- ऐलेन मार्टोन

बेस्ट इंजीनियर्ड एल्बम, क्लासिकल रिकार्डो मुटी और सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा- समकालीन अमेरिकी संगीतकार

बेस्ट ब्लूग्रास एल्बम- मौली टर्टल और गोल्डन हाईवे (सिटी ऑफ गोल्ड)

यह भी पढ़े:- सावधान! महतारी वंदन योजना पर है शातिर ठगों की नजर, फर्जी लिंक वायरल कर रहे गुमराह कर रहे, इस तरह से करें असली-नकली की पहचान

Back to top button