हेडलाइन

वेतन विसंगति आंदोलन को लेकर जशपुर जिला हुआ लामबंद… अजय गुप्ता ने ली सभी पदाधिकारियों व ब्लाक अध्यक्षों की बैठक, सैंकड़ों की संख्या लोग कूच करेंगे रायपुर

जशपुर 2 जनवरी 2022। वेतन विसंगति की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है। 4 जनवरी को सहायक शिक्षक फेडरेशन ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। विधानसभा घेराव के मद्देनजर जिला स्तर पर सहायक शिक्षकों ने लामबंदी शुरू कर दिया है। जशपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने आज विधानसभा घेराव को लेकर सभी ब्लाक अध्यक्षों की बैठक ली और ज्यादा से ज्यादा की संख्या में रायपुर कूच करने का आह्वान किया। अजय गुप्ता ने बताया कि बुधवार को जशपुर के समस्त सहायक शिक्षक एवं सहायक शिक्षक से पदोन्नत प्रधान पाठक अपने वेतन विसंगति के मांग को लेकर रायपुर बूढ़ा तालाब से विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे। बैठक में सभी सहायक शिक्षकों ने विधानसभा घेराव का शपथ लिया एवं अपने वेतन में विसंगति को दूर कराने के लिए आंदोलन में कूदने के लिए कमर कस ली है ।

जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से उठ रही प्रमुख मांग वेतन विसंगति के लिए सहायक शिक्षकों का सब्र का बांध टूटने लगा है शासन प्रशासन के आश्वासन एवं भरोसा अब उठने लगा है। सरकार द्वारा किए गए वादे अब झूठ लगने लगा है। इसलिए जिला जसपुर के छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई की पूरी टीम 4 जनवरी 2023 को रायपुर में शंखनाद करने के लिए कमर कस चुकी है।

4 जनवरी 2023 को जशपुर जिले के समस्त सहायक शिक्षक नव पदोन्नत प्रधान पाठक विधानसभा घेराव के लिए रायपुर में सम्मिलित होंगे। इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर को दे दी गई है।जिलाध्यक्ष-अजय गुप्ता जिला उपाध्यक्ष -संतोष जटवार ,भूपेंद्र खूंटिया ,मनोज अम्बष्ट ,जिला सचिव- उत्तम कुमार पैकरा , जिला कोषाध्यक्ष- ब्रज किशोर निषाद, जिला महासचिव- रवि गुप्ता, मोहम्मद शाहिद खान, जिला संयोजक -रवि यादव ,जिला संरक्षक- मोहम्मद कायम अली, जिला सह सचिव -सुश्री शांति पहाड़िया, संदीप तिर्की, शिव कुमारी पैंकरा, जिला संगठन मंत्री- शील साय टोप्पो, सरस्वती जगत,किशोर कुमार, जगमोहन यादव,जिला संयुक्त सचिव- बलराज पैंकरा, रवि किरण डनसेना, बासुन नागवंशी, आनंद राम जिला महामंत्री- राजकुमारी भगत, मीना सिन्हा, रत्नेश देवता, सिंधु पैंकरा, जिला संगठन सचिव -अशोक कुर्रे, विजय यादव, प्रेम कुमार शास्त्री, जिला मीडिया प्रभारी- सागर प्रसाद यादव,जिला प्रवक्ता-अवनीश कुमार पांडे, जिला सह प्रवक्ता-मोहम्मद मेराज अंसारी, जिला प्रमुख सलाहकार- संपत्ति साय, कमला भगत एवं सैकड़ों सहायक शिक्षक फेडरेशन के शिक्षक अपनी मांगों एवं सरकार के अपने वादों को लेकर पूरी करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर किया है।

Back to top button