जॉब/शिक्षा

JOB: लोक सेवा आयोग ने 383 पदों पर निकाली भर्ती….पूरी जानकारी इस खबर में पढ़े

मुंबई 16 फरवरी 2023 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कंबाइंड स्टेट/उपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन 2022 के जरिए पीसीएस के कुल 383 पदों पर भर्तियां करेगा. इसके लिए इंटरव्यू का आयोजन इसी महीने की 20 तारीख से किया जाएगा. इस भर्ती अभियना के माध्यम से पीसीएस के 30 प्रकार के कुल 383 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से देख सकते हैं.


इसके अलावा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं अन्य समकक्ष प्रशासनिक पदों के 25 पद, नगर विकास खण्ड-4 भर्ती में कार्यपालक अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर के लिए आयुक्त के दो पद भरे जाएंगे. इसके अलावा पीसीएस-2022 में अधीक्षक कारा के तीन पद, पंजीयन विभाग में उप पंजीयक के चार, उपभोक्ता संरक्षण एवं भार मापन अनुभाग-1 में सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-2 के एक पद एवं वित्त सेवा अनुभाग में कोषाध्यक्ष/लेखा अधिकारी के 15 पद- 2 भी भरे जाएंगे.

Back to top button