Automobile

मार्केट में एकतरफा राज करेगी KIA की किलर Suvs फीचर्स में तोड़ेगी TATA Punch का रिकॉर्ड

मार्केट में एकतरफा राज करेगी KIA की किलर Suvs

मार्केट में एकतरफा राज करेगी KIA की किलर Suvs फीचर्स में तोड़ेगी Mahindra का रिकॉर्ड भारतीय बाजार में इस कार के चर्चे जोरो शोरो से चल रहे है फिलहाल नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी है और खबर आ रही है कि जल्द ही क्लैविस नाम (कोडनेम AY) से नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। आइये आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

मार्केट में एकतरफा राज करेगी KIA की किलर Suvs फीचर्स में तोड़ेगी TATA Punch का रिकॉर्ड

Read Also: ऑटोसेक्टर में तहलका मचा रही Yamaha की शानदार बाइक,देखे ऑन रोड कीमत

इन कारो से होगा मुकाबला

KIA Moters की आगामी Suvs क्लैविस को 4 मीटर के अंदर वाले सेगमेंट में रखा जाएगा और इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच के साथ ही मारुति सुजुकी ब्रेजा, फ्रॉन्क्स और हुंडई वेन्यू, एक्सटर जैसी गाड़ियों से मुकालबा करेगी। चूंकि, इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जा सकता है, ऐसे में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस भी 10 लाख रुपये के अंदर हो सकती है।

मार्केट में एकतरफा राज करेगी KIA की किलर Suvs फीचर्स में तोड़ेगी TATA Punch का रिकॉर्ड

फीचर्स

लुक और फीचर्स की बात करें तो आगामी किआ क्लैविस को कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल के साथ ही बंपर माउंडेड एलईडी हेडलैंप्स, चौड़े एयर डैम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट ग्रिल और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स में कैमरा और यहां तक की अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए फ्रंट में रडार भी दिखते हैं। ये सभी जानकारी स्पाई इमेज में पता चली हैं। बाद बाकी इसमें डुअल टोन अलॉय व्हील, एल शेप के एलईडी टेललैंप्स और फ्लश टाइप के डोर हैंडल्स भी दिखते हैं।

Back to top button