हेडलाइन

LIVE -बजट की बड़ी घोषणाएं : मुख्यमंत्री की अब तक सभी बड़ी घोषणाएं, एक साथ पढ़िये,

रायपुर 6 मार्च 2023। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए की बड़ी घोषणा।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10000,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7500 और आंगनबाड़ी सहायकों को 5000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

रायपुर कलेक्टरेट का उन्नयन होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=dnEgTBdNwcM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट की मुख्य बातें देखिये..

चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान।

केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है।

राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं।

प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान।

छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है।

1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है।

राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान।

रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान।

  • आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
  • विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान।
  • भरोसे का बजट, प्रमुख घोषणाएं
  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
  • 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा
  • मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800
  • ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा
  • राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी
  • 25000 की जगह 50 हजार
  • रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना
  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
  • नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो
  • मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।

बजट की प्रमुख घोषणाएं
0 शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
0 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
0 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा
0 मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800
0 ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा
0 राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि
0 मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया
0 रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना
0 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
0 नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो।
0 मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।
0 उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना।
0 5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना।
0 धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान।
0 पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान।

अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन।*

  • राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान।
  • राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान।
    डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान*
  • सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।*
  • अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि। (राज्यांश से)
    कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान

नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान

मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।

  • कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।
  • आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
  • सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
  • मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

Back to top button