खाना खजाना

मीठा खाने के शौकीन लोगो के लिए बनाये स्पेशल जलेबी,एक क्लिक पर पाए इसे बनाने की आसान विधि

मीठा खाने के शौकीन लोगो के लिए बनाये स्पेशल जलेबी,एक क्लिक पर पाए इसे बनाने की आसान विधि, आपके घर में किसी को भी मीठा खाने का मन करे तो जल्द बनाये रसीली और गर्मागर्म जलेबी स्वाद से भरपूर होगी ये रेसिपी देखे इन आसान टिप्स को फॉलो करते हुए बनाये होम मेड जलेबी-

मीठा खाने के शौकीन लोगो के लिए बनाये स्पेशल जलेबी,एक क्लिक पर पाए इसे बनाने की आसान विधि

Read Also: Oppo और Vivo की अहमियत को कम करने आया Samsung का पावरफुल स्मार्टफोन,देखे कीमत और फीचर्स

स्वादिष्ट जलेबी बनाये की आवश्यक सामग्री 

1 बाउल मैदा
2 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर
2 चम्मच दही
1/2 चम्मच विनेगर
1/4 चम्मच जलेबी का कलर
1 बाउल चाश्‍नी
1 चम्मच पिस्ता कतरन
फूड कलर 2 बूंद
चीनी 3 कप
केसर चुटकी भर
घी 3 चम्मच

मीठा खाने के शौकीन लोगो के लिए बनाये स्पेशल जलेबी,एक क्लिक पर पाए इसे बनाने की आसान विधि

विधि-इंस्टेंट जलेबी बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सिंग बाउल में मैदा डालें.अब इसमें कस्टर्ड पाउडर,बेकिंग पाउडर,दही,विनेगर,जलेबी का कलर और पानी डालकर चम्मच से मिलाते हुए थोड़ा गाढ़ा मिश्रण तैयार करें.इसके बाद तैयार मिश्रण को पाइपिंग बैग में डालकर जलेबी बना लें.चाश्‍नी बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें।और इसमें चीनी डालें.इसे तब तक उबालें जब तक चाश्‍नी गाढ़ी न हो जाए.अब चाश्‍नी को गैस पर से उतारकर इसमें केसर मिला लें.फिर जलेबियों को चाश्‍नी में डालकर 2 से 3 मिनट तक डुबाए रखें.अब जलेबियों को सर्विंग प्लेट में डालकर इन्हें पिस्ता की कतरन से सजाएं!और सर्व करे जलेबी!

Back to top button