हेडलाइन

MP बोर्ड का रिजल्ट जारी : …10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप….

MP बोर्ड का रिजल्ट जारी,mpbse.nic.in,mpresults.nic.in

 

भोपाल 23 अप्रैल 2024 मध्य प्रदेश में आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है. मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 9,92,101 छात्र, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 7,48,238 लाख छात्र शामिल हुए थे. यहां आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है। इसके अलावा education.indianexpress.com वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक व मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में ​​7,48,238 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस बार लोकसभा चुनाव के चलते रिजल्ट एक माह पहले ही घोषित किया जा रहा है। पिछले साल 10वीं परीक्षा में कुल 815364 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 515955 छात्र पास हुए थे। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पास प्रतिशत 63.2 फीसदी रहा था और कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 727044 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 401366 छात्र सफल हुए और पास प्रतिशत 55.28 फीसदी रहा था।

: कॉमर्स के टॉप 5 टॉपर

– मुस्कान दांगी, विदिशा 493 अंक
– गरिमा जैन, छतरपुर 482 अंक
– गोरी जायसवाल, नरसिंहपुर 482 अंक
– दिया कोटवानी, मंडला 482 अंक
– फाल्गुनी पवार, इंदौर 481 अंक

आर्ट्स सबजेक्ट में इन छात्रों ने किया टॉप

1- जयंत यादव, शाजापुर- 487 मार्क्स
2- कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर- 486
3- निशा भारती, नरसिंहपुर- 484
4- चेतना कछवाहा, मंडला- 483
5- दिव्या भीलवार, ग्वालियर- ४८२

: 10वीं टॉपर की लिस्ट

1 अनुष्का अग्रवाल, मंडला 495/500
2 रेखा रेबारी, कटनी 493/500
3 इश्मिता तोमर, आगर मालवा 493/500
4 स्नेहा पटेल, रीवा 493/500
5 सौरभ सिंह, सतना 492/500
6 सौम्या सिंह, रीवा 491/500
7 जोयल रघुवंशी, विदिशा 491/500
8 अंकिता उरमलिया, जबलपुर 491/500
9 खुशबू कुमारी, मंडला 491/500
10 प्रगति असाटी, दमोह 490/500
11 श्रुति तोमर, मुरैना 490/५००

MPBSE MOBILE App पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ऐप में नो योअर रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक डालकर रिजल्ट मिल जाएगा.

Back to top button