क्राइमहेडलाइन

वकील गिरफ्तार : कलेक्टर कार्यालय की तरफ से दर्ज करायी गयी थी FIR, 12 लाख के गोलमाल का था प्लान

जांजगीर चांपा 5 मार्च 2023। फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज बनाने वाले वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वकील का नाम तुलसी राम धृतलहरे बताया जा रहा है। आकास्मिक मृत्यु के 3 प्रकरणों की 12 लाख रूपये निकालने के लिए वकील ने फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे। मामला का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक जिन दस्तावेज को फर्जी तरीके से तैयार किया गया था, उसमें संयुक्त कलेक्टर और क्लर्क का हस्ताक्षर होना था, लेकिन वकील ने संयुक्त कलेक्टर और क्लर्क की जगह फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर लिये और दस्तावेज बना लिया। इस मामले में कलेक्टर कार्यालय के कलर्क ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया था।

कोतवली थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी वकील को गिरफ्तार कियाहै। जांच में ये बातें सामने आयी थी कि वकील ने ही फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज बनाये थे।

Back to top button