क्राइमहेडलाइन

बस एक्सीडेंट : छत्तीसगढ़ आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त… 20 से ज्यादा जख्मी, कईयों की हालत गंभीर

सीतापुर 29 दिसंबर 2022। सीतापुर जिले के थाना रेउसा इलाके में बुधवार देर रात 50 यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। खड्ड में पानी भरा हुआ था। हादसे में करीब 20 लोग जख्मी हो गए जिनमें से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
तबौर के भिठलाकला गांव के लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने के लिए एक निजी बस से जा रहे थे।

बुधवार देर रात निजी बस थाना रेउसा के खुरवलिया के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पुलिया को पार करती हुए खड्ड में जा गिरी।
यात्री किसी तरीके से बस से बाहर निकले और पुलिस को मामले की जानकारी दी। देर रात ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रेउसा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव के पास का है। जहां पर क्षेत्र के आसपास के गांवों में रहने वाले तमाम परिवार छत्तीसगढ़ मजदूरी करने के लिए जाते हैं। बुधवार देर शाम सभी मजदूर एक बस में सवार होकर छत्तीसगढ़ जा रहे थे। बस में भिठना, दलपतपुर, कुसमोहरा गांव के रहने वाले मजदूर परिवार सहित सवार थे। बताया जा रहा है कि बस जब रेउसा- तंबौर मार्ग पर इटौरी गांव के पास थी, तभी कोहरे की वजह से मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में करीब 24 से अधिक महिला, पुरुष सहित बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

Back to top button