बिग ब्रेकिंग

बिलासपुर DEO का आदेश….स्कूली बसों की हो जांच….स्कूल संचालकों को भी नोटिस जारी

बिलासपुर 4 जुलाई 2022 । स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने फिट बसों को ही संचालित करने के निर्देश दिए हैं। अनफिट बसों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। इसकी निगरानी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा की जाएगी। निर्देश का पालन न करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कुछ दिन पहले पुलिस मैदान में जिले भर के निजी विद्यालयों में संचालित स्कूली बसों की जांच की गई। इस दौरान चालक व परिचालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। अधिकांश वाहनों को जांच कराने नहीं लाया गया था। इसलिए ऐसे वाहनों पर नजर रखने को कहा गया है। किसी अनफिट बस द्वारा स्कूली बच्चों का परिवहन करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।


इसके अलावा स्कूल संचालकों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल खुलते ही वाहनों का दस्तावेज, रजिस्टेरशन परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक के लाइसेंस की जांच होगी। परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग को अलर्ट जारी किया गया है।

Back to top button