शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

पोस्टिंग निरस्तीकरण अपडेट:…नहीं तो अब DEO पर गिरेगी गाज, निरस्तीकरण लिस्ट के अतिरिक्त पोस्टिंग संशोधन कराने वाले शिक्षकों की सूची तलब

बस्तर 23 सितंबर 2023। राज्य सरकार ने 2700 से ज्यादा सहायक शिक्षकों की पोस्टिंग निरस्त की है। लेकिन अभी भी कई शिक्षक व प्रधान पाठक ऐसे हैं, जिनका संशोधन तो हुआ, लेकिन उनका नाम उस लिस्ट में नहीं होने की वजह से वो अभी पूर्व की भांति संशोधित शाला में ही पढ़ा रहे हैं। ऐसे बस्तर संयुक्त संचालक हेतराम सोम ने सभी डीईओ को पत्र जारी कर 25 सितंबर तक वैसे शिक्षकों की सूची मांगी है, जिनका नाम उस निरस्तीकरण लिस्ट में नहीं था, लेकिन वास्तविक में उनका संशोधन हुआ है।

जेडी ने साफ कहा है कि अगर 25 सितंबर के बाद भी पदांकन संशोधन वाले शिक्षकों की लिस्ट नहीं भेजी जाती है और इसकी जानकारी सामने आती है, तो इसकी जिम्मेदारी डीईओ की होगी।

Back to top button