शिक्षक/कर्मचारी

OPS महासम्मेलन की तैयारी में जुटा संयुक्त शिक्षक संघ….29 मार्च के सम्मेलन के लिए प्रांतीय बैठक में तैयारियों की हुई समीक्षा… प्रचार-प्रसार सहित संख्या बल के साथ शामिल होने की अपील

रायपुर 24 मार्च 2022। 29 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शिक्षक व कर्मचारी संगठन आभार जतायेंगे। पुरानी पेंशन बहाली के अभूतपूर्व फैसले को ऐतिहासिक महासम्मेलन के जरिये खास बनाने के लिए प्रदेश के 12 संगठन एक मंच पर आये हैं। संयुक्त शिक्षक संघ ने आज प्रांतीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में OPS को लेकर चर्चा की गयी, साथ ही सम्मेलन को लेकर निर्णय लिया गया। पुरानी पेंशन बहाल होने से 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त लगभग 3 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा और उनका भविष्य व बुढ़ापा सुरक्षित होगा।

इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रदेश के 12 शिक्षक संगठनों एवं पंचायत सचिव संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग/पंचायत सचिव मंच के बैनर तले 29 मार्च 2022 को इंडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब के पास रायपुर में समय 12:00 प्रांतीय सम्मान समारोह करके छत्तीसगढ़ सरकार, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी , अन्य कैबिनेट मंत्री, संसदीय सचिव श्री चंद्र देव राय जी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ इस सम्मान समारोह का एक प्रमुख घटक है। स

म्मान समारोह को सफल बनाने के लिए आज दिनांक 24 मार्च 2022 को संघ के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक प्रांताध्यक्ष केदार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने कहा कि जब हमको हमारा हक और अधिकार नहीं मिलता तो हम सरकार का विरोध करते हुए हड़ताल करते हैं और जब सरकार के द्वारा हमारे मांगों को पूर्ण कर हमारे हित में फैसला लिया जाता है तो उनका आभार एवं सम्मान करना भी हमारा दायित्व है। इसलिए 29 मार्च के सम्मेलन को सफल बनाने के सभी पदाधिकारी व शिक्षक अपना पूर्ण योगदान देंवे। कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल ने कहा की पुराना पेंशन की बहाली ऐतिहासिक निर्णय है और इसके लिए मुख्यमंत्री जी का हमें ऐतिहासिक स्वागत करना चाहिए। जिसके लिए सभी शिक्षक की उपस्थिति सम्मेलन में आवश्यक है।

प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने सभी जिला अध्यक्ष, विकासखंड अध्यक्ष और प्रांतीय पदाधिकारियों को कहा कि आज से ही आप सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी में लग जाइए। प्रत्येक स्तर पर बैठक आयोजित कर पोस्टर, मीडिया आदि के माध्यम से भरपूर प्रचार प्रसार करें। बड़ी संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी सम्मेलन में उपस्थित होकर माननीय मुख्यमंत्री का आभार करें। हमको जो सरकार द्वारा दिया गया है उसके लिए हम उनका सम्मान करेंगे और जो हमारे लिए कमी रह गई है, यथा प्रथम नियुक्ति से पुराना पेंशन, क्रमोन्नति सहित सेवा का लाभ, वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्नति में न्यायालयीन बाधा को दूर कराने, अनुकंपा नियुक्ति, एरियर्स सहित विभिन्न शिक्षक हित के मांगो को मंच के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर निराकरण का निवेदन किया जाएगा। पुराना पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त शिक्षको से अपील किया जाता हैं कि इस सम्मान समारोह में शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनाए।
आज की इस बैठक में संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन सहित श्रीमती ममता खालसा, ओम प्रकाश बघेल, गिरजा शंकर शुक्ला, ताराचंद जयसवाल, विजय राव, संतोष तांडे, सचिन त्रिपाठी, हरीश सिन्हा, रूपानंद पटेल, नरोत्तम चौधरी, सोहन यादव, माया सिंह, सहदेव सोनवानी, सहादत अली, राकेश शुक्ला, अर्जुन रत्नाकर, अमित दुबे, कार्तिक गायकवाड, गोपेश साहू, जितेंद्र सिन्हा, सुभाष शर्मा, बलदेव ग्वाला, श्यामाचरण जनसेना, श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा, मुकुंद उपाध्याय, संजय महाडिक, राजकमल पटेल, विकास सिंह, नित्यानंद यादव, स्नेहलता पाठक, नारायण देवांगन मनोज मिस्त्री, बसंत जायसवाल, अरुण जयसवाल, मोहन लहरी, मोहम्मद तबरेज खान, आशीष वर्मा, शिवराज सिंह ठाकुर, शैलेंद्र तिवारी, अशोक गोटे, पवन सिंह, विजय धृतलहरे, कौशल नेताम, नंदलाल देवांगन, केडी वैष्णव, अजय पटनायक, अजय राजपूत, आलोक पंडा, अंजना टोप्पो, अशोक मेधा, श्रीमती भावना शर्मा, दीनबंधु जायसवाल, सौरभ पटेल, रवि पटेल, दीपक भगत, निशा गौतम, एमडी महंत, सूरज कश्यप, अंजना साहू आदि पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Back to top button