हेडलाइन

Rain Alert : कई राज्यों में बारिश का अलर्ट…. चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का दिखेगा असर… तूफान के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी…

नयी दिल्ली 24 अक्टूबर 2022। मानसून भले ही लौट गया है, लेकिन बारिश के आसार फिर भी बने हुए हैं। चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ से देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का असर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ देश के कई राज्यों में दिख रहा है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के दिन यानी आज और कल बिहार, बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों में तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-मध्य और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है।  आईएमडी ने कहा है कि अगले 6 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है।वहीं बिहार में दिवाली के मौके पर चक्रवाती तूफान कहर बरपा सकता है। मौसम विभाग ने इसके अलावा पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों के साथ-साथ ओडिशा के पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज, जाजपुर, क्योंझर, कटक और खुर्दा जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। 

पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही समुद्र तट के आस-पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में सोमवार की सुबह हल्की बारिश हुई और उत्तर बंगाल की खाड़ी में उठे ‘सितरंग’ तूफान के तट के करीब आने से दिन में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके मद्देनजर दिवाली के जश्न में खलल पड़ने का खतरा पैदा हो गया है।  मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 25 अक्टूबर की तड़के बांग्लादेश के तिकोणा और संद्वीप के बीच तट से टकराएगा। विभाग ने बताया कि तूफान सोमवार की सुबह सागर द्वीप से लगभग 430 किलोमीटर दक्षिण केंद्रित था। मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि ‘सितरंग’ तूफान की गति और बढ़ेगी और यह गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है जिससे सोमवार को दक्षिणी 24 परगना, उत्तरी 24 परगना और मिदनापुर जैसे तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है और 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती है। 

Back to top button