बिग ब्रेकिंग

व्याख्याता निलंबित: कलेक्टर ने अधीक्षक को किया निलंबित, DEO कार्यालय किया गया अटैच, ये है पूरा मामला

जगदलपुर 14 फरवरी 2024।  पदलाम सिंह बैश (व्याख्याता) अधीक्षक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दरभा के द्वारा अपने अधीक्षकीय कार्य में लापरवाही बरते जाने के संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जगदलपुर अमित भाटिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर से प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर पूर्ण उत्तरदायी मानते हुए पदलाम सिंह बैश अधीक्षक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दरभा को सिविल सेवा आरक्षण नियम 1966 के नियम- 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित गया हैl

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमाअनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। मालूम हो कि सोमवार को दरभा विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे भोजन
अव्यवस्था व अन्य मामलों को लेकर धरमपुरा में धरने पर बैठे हुए थे। मामले की जानकारी सहायक आयुक्त अमित भाटिया को मिलते ही वह बच्चों के बीच पहुंचे और तत्काल ही अधीक्षक व प्रिंसिपल को उनके दायित्व से मुक्त कर दिया था। इसके बाद जांच पड़ताल हुई और दोषी पाए जाने के बाद ही बस्तर कलेक्टर ने अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।

Back to top button