हेडलाइन

अजाक्स छुरियां ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष बने राजेन्द्र लाड़ेकर, लालसिंग ऊइके बने संरक्षक

रायपुर 30 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ की जिला इकाई की बैठक स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला छुरिया में आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को संपन्न हुई. बैठक मे सर्वसम्मति से शिक्षक राजेन्द्र लाड़ेकर को अजाक्स की ब्लॉक छुरिया इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. प्राचार्य सदाशिव सलामे को सचिव तथा व्याख्याता कन्हैया राम टेमरे को उपाध्यक्ष बनाया गया. उक्त मनोनयन जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चौरे ने किया.


अजाक्स छुरिया ब्लॉक इकाई के पूर्व अध्यक्ष लालसिंग ऊइके ने नवनियुक्त पदाधिकारियो का सम्मान कर उन्हे कार्य दायित्व सौपा. जिला अध्यक्ष ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लालसिंग ऊइके को संरक्षक मनोनीत किया. बैठक मे जिला पदाधिकारियो मे राजकुमार नागदेवे, दिनेश सुधाकर, भूषण भूआर्य, ठाकुर राम चंद्रवंशी, प्रसाद सुखदेवे, प्रदीप रामटेके, तिलक राम खांडे उपस्थित हुए. ब्लॉक इकाई डोंगरगढ़ के पदाधिकारी अमिताभ दुपारे, मनीष बडोले, मुकेश कांडे उपस्थित हुए. बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन से सेवानिवृत्ति शिव प्रसाद टेमरे, के. आर. साहू और धीरज राम टेकाम उपस्थित हुए. बैठक का संचालन गांधी टांडिया तथा आभार प्रशांत सुखदेवे ने व्यक्त किया. जिला पदाधिकारीयो ने अपने उद् बोधन मे अजाक्स संघ को मजबूत कर समाज की विषमता को दूर करने संघर्ष करने का आह्वान किया गया. नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र लाड़ेकर ने बताया कि जल्द ही अजाक्स छुरिया ब्लॉक इकाई की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा. उक्त विज्ञप्ति जिला मीडिया प्रभारी इंजी. प्रदीप रामटेके जी ने प्रेस को जारी की.

Back to top button