Technology

पॉवरहाउस लेके भी ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी Renault Kiger की SUV कार जिसमे मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स

भारत देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी अच्छी खासी डिमांड भी बड़े ही धूम से चल रही है। अब ये सबसे अधिक डिमांड suv सेगमेंट की ही बताई जा रही है। इस सेगमेंट में दिक्कत उसकी रेंज और माइलेज को लेकर होती है।

Renault Kiger SUV Features

Renault Kiger SUV में फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Renault Kiger SUV में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 4 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एक रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे बहुत से ब्रांडेड फीचर्स भी नजर आएंगे। पॉवरहाउस लेके भी ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी Renault Kiger की SUV कार जिसमे मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स।

Oneplus का काम तमाम करने आ गया Xiaomi का नया Civi 4 Pro स्मार्टफोन भरपूर फीचर्स और शानदार कैमरे के साथ

Renault Kiger SUV engine

Renault Kiger SUV के engine की अगर बात करे तो अब ये यूनिक लुक के साथ धांसू engine भी दिया जायेगा। जिसमे आपको 1.0L वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो कि 98.63 बीएचपी @5000 आरपीएम की अधिकतम पावर और 152 न्यूटन मीटर @2200-4400 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी। जिसके इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा। जिसके माइलेज की बात करे तो अब ये SUV 20.62 km प्रति लीटर माइलेज देने में भी सफल होगी।

Renault Kiger SUV price

Renault Kiger SUV एक बहुत ही किफायती SUV कार बताई जा रही है। जिसकी शुरुवाती रेंज 7 लाख से चालू होकर 11.23 लाख तक बताई जाएगी। अब ये SUV मार्केट में Tata Pucnh, Hyundai Exter और Tata Nexon जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।पॉवरहाउस लेके भी ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी Renault Kiger की SUV कार जिसमे मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स।

5G दुनिया में अपना परचम लहराने आ गया 200MP camera quality वाला Vivo V26 Pro का smartphone धांसू बैटरी के साथ 

Back to top button