स्पोर्ट्स

ऋषभ पंत को मिलेगा तूफानी खिलाड़ी साथ, दिल्ली और हैदराबाद का मैच आज

नई दिल्लीः आईपीएल की गूंज जमीं से आसमान तक खूब सुनाई दे रही है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। इस सेशन के अभी तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनकी नजरें अब अगले मैच पर है। आईपीएल सीजन का अगला मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। यह मैच राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा, जहां मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद जताई गई है।

ऋषभ पंत को मिलेगा तूफानी खिलाड़ी साथ, दिल्ली और हैदराबाद का मैच आज

read more: धोनी नहीं कर सकते टॉप ऑर्डर में बैटिंग, CSK के कोच ने किया पीछे के कारण का खुलासा

मैच काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों जीत के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाएंगी। इस सेशन में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी है, जिसने अपने 6 मुकाबलों में 4 जीत दर्ज की हैं। प्वाइंट टेबल में 8 नंबर के साथ चौथे नंबर पर है।

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसने 7 मैचों में 3 जीत दर्ज की हैं, जो 6 अंके के साथ छटे नंबर पर है। दोनों टीमें प्वाइंट में नेट रन रेट सुधारने के लिए पूरी कोशिश करेंगी।

दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर यानी आईपीएल के 17वें सेशन में दोनों टीमों का यह पहला पहला मुकाबला, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसक काफी खुश नजर आ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने बीते साल के अपेक्षा इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने छह में से चार मुक़ाबले जीते हैं और आठ अंक के साथ अंक तालिका पर चौथे स्थान पर है।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम सीजन की शुरुआत लगातार दो हार के साथ की। फिर एक मैच जीता और उसके बाद फिर लगातार उन्हें दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है बीते दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली।

वह सात मैच में तीन जीतकर छह अंक के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। आईपीएल इतिहास में अभी तक दोनों टीमों के बीच 23 मुक़ाबले खेले गए हैं। हैदराबाद ने 12 मुकाबले जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है।

फटाफट जानें दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।

ऋषभ पंत को मिलेगा तूफानी खिलाड़ी साथ, दिल्ली और हैदराबाद का मैच आज

read more: धोनी नहीं कर सकते टॉप ऑर्डर में बैटिंग, CSK के कोच ने किया पीछे के कारण का खुलासा

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद , हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

Back to top button